गोवा के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस को बड़े झटके, 3 वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल

देहरादून: कांग्रेस में इन सब ठीक नहीं चल रहा है. एक बाद एक राज्य में कांग्रेस टूटती जा रही है. हाल ही में गोवा में कांग्रेस के टूटने की ख़बर थमी ही नहीं का अब उत्तराखंड कांग्रेस में भगदड़ मच गई है. एक के ...

Photo of author

कावेरी

Published


देहरादून: कांग्रेस में इन सब ठीक नहीं चल रहा है. एक बाद एक राज्य में कांग्रेस टूटती जा रही है. हाल ही में गोवा में कांग्रेस के टूटने की ख़बर थमी ही नहीं का अब उत्तराखंड कांग्रेस में भगदड़ मच गई है. एक के बाद एक नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. 

ख़बरों की माने तो उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन तथा पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए

उत्तराखंड आप के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि सिसोदिया ने इनके शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी

इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को अपने इस्तीफे का कारण बताया है

हरीश रावत ने बनाई दूरी

कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे की खबर सुनते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर बैठक की और पार्टी के अंदरूनी हालात पर चिंता प्रकट की

हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के महासचिव हरीश रावत इससे दूरी बनाए हुए है

आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस लगातार टूट जारी है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर विधायक और मंत्री भी शीर्ष नेतृत्व से नाखुश नज़र आ रहे है.

ऐसे में पार्टी लगातार कमजोर हो रही है. हालाँकि गोवा में जो घट रहा उसके बाद सोनिया गांधी ने कमान संभाली है पार्टी फिर से एक करने की.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment