उद्धव ठाकरे की शिवसेना का बड़ा फ़ैसला, NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू करेंगे समर्थन

मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट की सरकार बनने के बाद शिवसेना की और से बड़ा फ़ैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि राष्‍ट्रपति के लिए चुनाव में उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली शिवसेना, बीजेपी नीत एनडीए की प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू ...

Photo of author

कावेरी

Published

मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट की सरकार बनने के बाद शिवसेना की और से बड़ा फ़ैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि राष्‍ट्रपति के लिए चुनाव में उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली शिवसेना, बीजेपी नीत एनडीए की प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी

ख़बरों के मुताबिक़ 16 सांसदों ने उद्धव ठाकरे से वोट की अपील की थी जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया है कि वे एनडीए नीत प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. 

18 जुलाई को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि राष्‍ट्रपति पद के लिए वोटिंग 18 जुलाई को होनी है. एनडीए की और से आदिवासी समुदाय से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं विपक्ष की और से यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है. 

22 में से 16 सांसदों ने उद्धव ठाकरे से की अपील

यह फैसला पार्टी के 22 सांसदों में से 16 सांसदों के उद्धव ठाकरे के साथ मीटिंग में किए गए अनुंरोध के एक दिन बाद सामने आया है. इन 16 सांसदों ने ठाकरे से अनुरोध किया था कि राष्‍ट्रपति चुनाव में पार्टी को एनडीए कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू को वोट करना चाहिए क्‍योंकि वे आदिवासी समुदाय की महिला हैं

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment