Sangrur ByPoll 2022 Result: पंजाब में आम आदमी पार्टी को झटका, संगरूर लोकसभा सीट गंवाई

संगरूर : पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur ByPoll 2022 Result) पर हुए उपचुनाव में शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत मान (Simranjit Maan) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.  UP Board 10th 12 th Result 2025 आज: UPMSP रिजल्ट upmsp.edu.in, DigiLocker, SMS पर ...

Photo of author

कावेरी

Published


संगरूर : पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur ByPoll 2022 Result) पर हुए उपचुनाव में शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत मान (Simranjit Maan) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 

AAP नेता भगवंत मान के राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में सिमरनजीत मान ने आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह को सात हजार से ज़्यादा वोटों की मार्जिन से शिकस्त दी है. 

सिमरनजीत सिंह मान राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 1966 में केंद्रीय सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की. 


हालांकि, उन्होंने 18 जून 1984 को भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया. उनकी शादी गीतिंदर कौर मान (प्रनीत कौर की बहन जो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं) से हुई है. 

वे 1989 में तरन तारन से और फिर 1999 में संगरूर (Sangrur ByPoll 2022 Result) से सांसद बने. यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि उन्हें लगभग 30 बार गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है लेकिन उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है.

आपको बता दें कि संगरूर सीट भगवंत मान का गढ़ मानी जाती है. ऐसे में यहां से पार्टी की हार एक बड़ी बात है. इसे क्षेत्र में बदलाव की लहर के तौर पर देखा जा रहा है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment