Rajendra Nagar By Poll 2022: राजेंद्र नगर उपचुनाव में किसकी होगी जीत? देखिए लोग क्या बोले?

  नई दिल्ली: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar Assembly Seat) पर उपचुनाव 23 जून को वोटिंग होगी और 26 जून के नतीजे घोषित किए जाएँगे. 2020 में यहाँ से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने जीत दर्ज की ...

Photo of author

कावेरी

Published

 

नई दिल्ली: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar Assembly Seat) पर उपचुनाव 23 जून को वोटिंग होगी और 26 जून के नतीजे घोषित किए जाएँगे. 2020 में यहाँ से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने जीत दर्ज की थी. लेकिन उन्हें पंजाब से राज्यसभा सांसद के तौर पर चुना गया है तो यह सीट फिर से ख़ाली हो गई और यहाँ उपचुनाव हो रहा है. 

यहाँ पर तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए है. आम आदमी पार्टी के और करावल नगर 2020 में चुनाव हारे दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को मैदान में उतारा गया है. वहीं बीजेपी ने पूर्व पार्षद राजेश भाटिया (Rajesh Bhatia) को मैदान में उतारा है. 

वहीं कांग्रेस की और से भी पूर्व पार्षद को मैदान में उतारा गया हैं. यहाँ से लोकल उम्मीदवार प्रेमलता (Premlata) को टिकट दी गई है. 

4 बार जीती है बीजेपी, 2 बार आप और एक बार कांग्रेस

1993 से लेकर 2020 तक इस विधानसभा सीट पर 7 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें 4 बार बीजेपी ने बाजी मारी है. 1993 में पहली बार बीजेपी के पूरनचंद योगी ने कांग्रेस के ब्रह्म यादव को मात दी थी.

दूसरी बार 1998 में बीजेपी के पूरनचंद त्यागी ने कांग्रेस छोड़ चुके निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्म यादव को मात दी थी. 2008 में पहली बार कांग्रेस के रमाकांत गोस्वामी ने बीजेपी की आशा योगी को हरा जीत दर्ज की थी.

2013 में बीजेपी के आरपी सिंह ने पहली बार आई आम आदमी पार्टी के विजेंद्र गर्ग को हराया. दो साल बाद ही हुए चुनाव में विजेंद्र गर्ग ने बीजेपी के आरपी सिंह को हराया. 2020 में आम आदमी पार्टी ने फिर यह सीट अपने नाम कर ली और राघव चड्ढा यहाँ से जीत कर विधानसभा पहुँचे. 

विधानसभा में आने वाले प्रमुख एरिया

  • पांडव नगर
  • करोल बाग
  • करोल बाग पूसा रोड
  • पूसा इंस्टिट्यूट
  • नारायणा
  • लोहा मंडी नारायणा
  • कृषि कुंज
  • इंद्रपुरी जेजे कॉलोनी
  • इंद्रपुरी
  • नारायाणा विहार
  • दसघरा
  • टोडापुर
  • कठपुतली कॉलोनी
  • न्यू पटेल नगर

वोटों का समीकरण

  • कुल वोटर्स : 1,76,364
  • पुरुष वोटर्स : 99,175
  • महिला वोटर्स : 77,186
  • थर्ड जेंडर : 3
लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment