नई दिल्ली. बारिश का मौसम शुरु होने से पहले ही दिल्ली में अब डेंगू का ख़तरा मंडराने लगा है. राजधानी में इन दिनों लोग मच्छरों से काफ़ी परेशान है. सोमवार को आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस साल में अब तक दिल्ली में 118 डेंगू के मामले आ चुके हैं. ये आंकड़े चार जून तक के हैं हालांकि इस कारण किसी की मृत्यु की खबर नहीं है. म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन दिल्ली (MCD) के अनुसार मई अंत तक दिल्ली में 111 डेंगू के केस थे.
ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रहे केस
MCD की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली में जनवरी में 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 और मई में 30 डेंगू के केसेस सामने आए हैं. यानी अप्रैल के बाद मई में डेंगू के केस बढ़ गए. वहीं, चार जून तक दिल्ली में सात डेंगू के केस आ चुके हैं. बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी से 4 जून 2021 तक डेंगू के 30 केस दर्ज किए गए थे.
वहीं, इससे पहले 2020 में 19, 2019 में 13, 2018 में 23 और 2017 में 45 मामले सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार 2022 में सबसे ज्यादा डेंगू के केस सामने आ रहे हैं. प्रशासन ने इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
बीते साल आये सबसे ज़्यादा मामले
साल 2021 में 9613 डेंगू के केस दर्ज किए गए थे जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा थे. इसके साथ ही इस कारण 23 मौत हुई थी, जो 2016 के बाद सबसे ज्यादा थी. 2015 में डेंगू महामारी बन गया था और उस साल सिर्फ अक्टूबर में 10,600 मामले सामने आए थे. बता दें डेंगू के अलावा इस साल दिल्ली में मलेरिया के 19 और चिकनगुनिया के 8 मामले सामने आ चुके हैं.
टिप्पणियाँ