राजधानी दिल्ली में कोरोना से राहत, लेकिन टेस्टिंग हो रही नाम मात्रा, सामने आए महज़ इतने केस

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लोग अब इसके साथ साथ जीना सीख रहे है. वहीं राजधानी दिल्ली में कम टेस्टिंग के चलते कोरोना के मामलों में कभी उछाल तो कई कमी देखने को मिल रही है.  पहलगाम आतंकी हमला: भारत ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लोग अब इसके साथ साथ जीना सीख रहे है. वहीं राजधानी दिल्ली में कम टेस्टिंग के चलते कोरोना के मामलों में कभी उछाल तो कई कमी देखने को मिल रही है. 

दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Delhi Cases Update) के 247 नए मामले सामने आए. अच्छी बात यह रही की इस वायरस से किसी की जान नहीं गई. 

राजधानी में अब पॉजिटिविटी दर 3.47 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के लिये केवल 7128 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 3.47 फीसदी में संक्रमण पाया गया

आंकड़ों के मुताबिक़, 12 मई के बाद से यह उच्चतम संक्रमण दर है.

इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी (Covid 19 cases in Delhi) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,977 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही

रविवार को दिल्ली में 1.91 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड -19 के 343 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, कोई नई  मौत नहीं हुई थी. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,422 से घटकर 1,349 हो गई है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment