दिल्ली में आज गर्मी से मिल सकती है राहत, मौसम विभाग ने बताया जल्द होगी बारिश



नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में एक-दो दिन की आंधी बारिश के बाद एक बार फिर भयंकर गर्मी पड़ने लगी है. हालाँकि पिछले दिनों हुई बारिश से थोड़ी राहत ज़रूर है. 

27 मई दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई है.


जिससे दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग पहले भी कह चुका है कि इस बार मानसून उत्तर भारत में ज़्यादा सक्रिय रहेगा और सामान्य से ज़्यादा बारिश हो सकती है. लेकिन इस बार मार्च महीने के अंत से उत्तर भारत गर्मी का थर्ड डिग्री टोरचर झेल रहा है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 66 फीसदी रही. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 176 था, जो 'मध्यम' श्रेणी में है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.

इस बार उत्तर भारत के इलाकों में गर्मी कहर बरपा रही है. आलम ये है कि दिल्ली में तो तापमान तकरीबन 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया.

वहीं यूपी के बांदा में भी गर्मी की वजह से पारा कई बार 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. लेकिन हाल ही में हुईं बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है

Next Post Previous Post

विज्ञापन