संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस बार 15 दिनों की छुट्टी, जानिए कब से कब तक?

नई   दिल्ली :    दिल्ली   में   कोरोना   काल   के   बाद   खुले स्कूलों के लिए इस बार भीषण गर्मी ने बच्चों के लिए चिंता पैदा की हुई है. भयंकर गर्मी को देखते हुए बच्चों को गर…

चित्र

 



नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना काल के बाद खुले स्कूलों के लिए इस बार भीषण गर्मी ने बच्चों के लिए चिंता पैदा की हुई है. भयंकर गर्मी को देखते हुए बच्चों को गर्मी की छुट्टियों (Delhi Schools Summer Vacation) का इंतजार है लेकिन इस बार बच्चों की छुट्टी कम होनी वाली है.

दिल्ली सरकार ने इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां लगभग दो महीने की जगह बस 15 दिनों कर दी हैइसकी वजह है 'मिशन बुनियाद'. 


दरअसलदिल्ली के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां आम तौर पर 10 मई को हो जाती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा हैकक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए अब गर्मी की छुट्टियां सिर्फ 15 दिनों की होंगीस्‍कूल केवल 15 जून से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे


बीते दो सालों में कोरोना लॉकडाउन के चलते पढ़ाई का काफी नुकसान हुआजिसकी वजह से सरकार मानती है कि छात्रों में लर्निंग गैप हो गया हैयानि वो जिस क्लास में हैं उससे उनकी क्षमता कम हैइसी अंतर को कम करने के लिए लगभग 35 दिनों की अतिरिक्त क्लास सरकारी स्कूलों में लगाई जा रही है


हालांकिप्राइवेट स्‍कूल छुट्टियों को लेकर खुद अपना फैसला लेंगेनर्सरी से लेकर दूसरी क्लास तक के छात्रों को ही पूरी गर्मी छुट्टी मिल पाएगीतीसरी से लेकर नौंवी तक के छात्रों के लिए क्लास उन्हें आगे के लिए तैयार करने के लिए लगाई जाएंगीवहीं कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र पहले भी तैयारी के लिए क्लासेज़ गर्मी की छुट्टियों में होती रही हैं जो इस बार भी होंगी


दिल्ली में इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही हैऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी हैचूंकि मिशन बुनियाद के तहत कक्षाएं शुरु भी हो गई हैंतो छात्रों का इसे लेकर मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है


सरकारी स्कूलों के प्रबंधन से जुड़े हुए सूत्र बताते हैं कि गर्मी की वजह से लगभग आधे छात्र ही स्कूल  रहे हैंवो ये बी बताते हैं कि छात्रों पर इस दौरान स्कूल आने के लिए दबाव नहीं दिया जा रहा हैकोशिश यही की जा रही है कि वो स्वेच्छा से इसका हिस्सा बनें.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ