Delhi Covid-19 Update : दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, बीते एक दिन में आए इतने मामले

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Delhi Covid-19 Update) के मामलों हलकी बढ़ोतरी देखी जा रही है, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ दिल्ली में नए मामलों की संख्या रोज़ाना 500 के क़रीब पहुँचने लगी है. October Month Public Holidays: स्कूली छात्रों की हुई ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Delhi Covid-19 Update) के मामलों हलकी बढ़ोतरी देखी जा रही है, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ दिल्ली में नए मामलों की संख्या रोज़ाना 500 के क़रीब पहुँचने लगी है.

विभाग के मुताबिक़ बीते 24 घंटे में दिल्ली में 445 नए कोरोना (Covid-19) के मामले सामने आए है. अच्छी बात यह रही की बीते एक दिन में कोरोना से एक भी मरीज़ की मौत नहीं हुई.

संक्रमण दर 2 फ़ीसदी के पार

दिल्ली में अब संक्रमण दर बढ़कर 2.04% हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21816 टेस्ट किए गए और 479 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल 1627 एक्टिव केस हैं और अभी कंटोनमेंट जोन की संख्या 393 बनी हुई है.

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी मास्क अनिवार्य किया हुआ है. उसके बावजूद भी कई जगहों पर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है. ऐसे में कोरोना के मामले ज़्यादा बढ़ने का डर है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment