संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Pushpa-2 Movie: अल्लू अर्जुन की पार्ट-2 के लिए फ़ीस जान कर हैरान रह जाएंगे

पुष्पा  (Pushpa Movie)   नाम   सुनकर   प्लावर समझे क्या? फ़ायर है मैं. ये डायलॉग अब हर किसी की ज़ुबान पर है. लेकिन क्या आपको बता दें ये फ़ायर पुष्पा अपने पार्ट टू (Pushpa-2 M…

चित्र



पुष्पा (Pushpa Movie) नाम सुनकर प्लावर समझे क्या? फ़ायर है मैं. ये डायलॉग अब हर किसी की ज़ुबान पर है. लेकिन क्या आपको बता दें ये फ़ायर पुष्पा अपने पार्ट टू (Pushpa-2 Movie) के लिए कितनी फ़ीस लेने वाले है? चलिए आपको बताते हैं.

पुष्पा फिल्म की शानदार सफलता के बाद अब फिल्म के सीक्वल का इंतजार भी खत्म हो रहा हैबता दें की पुष्पा 2 की शूटिंग भी जल्द शुरू होने जा रही है


माना जा रहा है की फिल्म साल 2023 में रिलीज की जाएगीइस फिल्म के साथ ही अल्लू अर्जुन की फीस भी खास सुर्खियों में बनी है

पुष्पा फिल्म की सफलता के बाद अब तकरीबन डेढ़ साल बाद फिल्म पुष्पा 2 रिलीज की जाएगी फिल्म साल 2023 में पर्दे पर लगेगी

फिल्म को लेकर क्रेज लोगों में साफ दिख रहा हैवहीं फिल्म के बजट की बात करें तो पहले पार्ट का बजट 200 करोड़ था वहीं अब सीक्वल की बात करें तो पुष्पा 2 फिल्म को लेकर बजट 400 करोड़ बताया जा रहा हैसोर्स की माने तो फिल्म पहले से ज्यादा लोगों का मन मोह लेने वाली बनाई जा रही है

इतनी होगी अल्लू अर्जुन की फ़ीस

स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की फीस की बात करें तो सूत्र बताते हैं कि अस बार अल्लू अर्जुन 100 करोड़ रुपये फ़ीस ले सकते हैं. यानी कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 के लिए 100 करोड़ चार्ज कर रहे हैं

फिलहाल तो इस फीस को सुन हर कोई हैरान हैअगर अल्लू इतनी ही फीस लेंगे तो यह अब तक की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली फीसों में से एक होगी.  

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ