नई दिल्ली: दिल्लीवालों के लिए थोड़ी राहत की ख़बर है. दिल्ली में अब कोरोना के नए मामले 1000 से नीचे आ गए हैं, लेकिन पिछले 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हो गई है.
नौ मई के कोरोना बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 16,187 टेस्ट हुए जिनमें 799 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर 4.94% है, जबकि 24 घंटे के दौरान तीन मरीजों की मौत हुई है, हालांकि 1366 मरीज ठीक हुए हैं.
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5369 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1935 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 799 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. इस अवधि में संक्रमण दर 4.94 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले 16,187 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. इसके मुताबिक दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,95,053 मामले सामने आ चुके हैं और इस घातक वायरस के कारण 26,182 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 1,422 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 5.34 फीसदी रही थी.
टिप्पणियाँ