संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

दिल्लीवालों के लिए थोड़ी राहत, राजधानी में अब कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

नई   दिल्ली :  दिल्लीवालों के लिए थोड़ी राहत की ख़बर है. दिल्ली   में   अब   कोरोना   के   नए   मामले  1000  से   नीचे   आ   गए   हैं ,  लेकिन   पिछले  24  घंटों   में   ती…

चित्र

 



नई दिल्लीदिल्लीवालों के लिए थोड़ी राहत की ख़बर है. दिल्ली में अब कोरोना के नए मामले 1000 से नीचे  गए हैंलेकिन पिछले 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हो गई है

नौ म‌ई के कोरोना बुलेटिन के अनुसारपिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 16,187 टेस्ट हुए जिनमें 799 नए मामले सामने आए हैंकोरोना संक्रमण दर 4.94% हैजबकि 24 घंटे के दौरान तीन मरीजों की मौत हुई हैहालांकि 1366 मरीज ठीक हुए हैं


दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5369 सक्रिय मरीज हैंजबकि कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1935 हो गई है.


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 799 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गईइस अवधि में संक्रमण दर 4.94 फीसदी रहीस्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

आंकड़ों के मुताबिकदिल्ली में एक दिन पहले 16,187 नमूनों की कोविड-19 जांच की गईइसके मुताबिक दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,95,053 मामले सामने  चुके हैं और इस घातक वायरस के कारण 26,182 मरीजों की मौत हो चुकी है.


दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 1,422 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 5.34 फीसदी रही थी.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts