Russia-Ukraine War Update Live: पूर्वी यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर रूस ने दागे रॉकेट, कई लोगों की मौत
कीव: Russia-Ukraine War Update Live: रूस-यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है. आज इस यद्ध का 44वां दिन है. लेकिन इसके खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रह हैं.
रूस ने यूक्रेन पर हमले और ज़्यादा और तेज कर दिए है. शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्क में एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया है. इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत होने की खबर है. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यूक्रेन के कई शहरों में इमारतें, सड़कें और यातायात के साधन तबाह हो गए हैं. जबकि आम नागरिकों की मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी दुनियाभर में निंदा की जा रही है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की ताज़ा अपडेट
वहीं ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने नए अपडेट में घोषणा की है कि रूस की सेना उत्तरी यूक्रेन से बेलारूस और रूस की तरफ से पूरी तरह से हट गई है.
इनमें से सेना को डोनबास में लड़ने के लिए पूर्वी यूक्रेन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसमें डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलगाववादी क्षेत्र शामिल हैं. इनमें से कई बलों को पूर्व में तैनात करने के लिए पहले तैयार करना होगा.
यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण शहरों में रूस की गोलाबारी जारी है. रूस की सेना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर इजियम से दक्षिण में आगे बढ़ गई है, जो मास्को के नियंत्रण में है.
बीबीसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि उत्तर में कीव के आसपास के क्षेत्र से अपनी सेना वापस लेने के बाद रूस अब पूर्वी यूक्रेन पर कब्जा करना चाहता है.
आपको बता दें कि रुस युक्रेन (Russia-Ukraine War) पर लगातार तेज़ हमले कर रहा है. लेकिन युक्रेन एक महाशक्ति के सामने झुकने को तैयार नहीं है.