रूस-यूक्रेन जंग: रूस का दावा, यूक्रेन के मारियुपोल पर मॉस्को की सेना का क़ब्ज़ा
मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस जहां एक तरफ लगाातर यूक्रेन पर बम बरसा रहा है वहीं यूक्रेन की फ़ौज रूसी सेना को रोकने का भरसक प्रयास कर रही है.
आज क़रीब दो महीने के पास होने को इस युद्ध को. ऐसे में रूस की सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के मारियुपोल पर अब मॉस्को की सेना का कब्ज़ा हो गया है.
इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वो मारियुपोल के अज़ोवस्तर प्लांट पर अब बम न बरसाए.
पुतिन ने कहा है कि वो इसकी बजाय स्टील प्लांट को सुरक्षित तरीके से ब्लॉक करना चाहते हैं. पुतिन ने सेना से कहा है कि इस इंडस्ट्रियल इलाके को ऐसे ब्लॉक किया जाए कि एक मक्ख़ी भी अंदर न जा सके.
रूस की सेना के अनुसार इस स्टील प्लांट के अलावा अब पूरा मारियुपोल शहर उसके कब्ज़े में है. ये स्टील प्लांट ऐसी जगह है जहां यूक्रेनी लड़ाके मौजूद हैं और कथित तौर पर यहां एक हज़ार यूक्रेनी नागरिक भी बेहद ख़राब स्थिति में रह रहे हैं.
पुतिन ने ये आदेश रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बातचीत के दौरान दिया. पुतिन ने रक्षा मंत्री को मारियुपोल में अभियान की सफलता पर बधाई दी.
रक्षा मंत्री शोइगु ने पुतिन को बताया था कि दो हज़ार से अधिक यूक्रेनी लड़ाके अभी भी प्लांट के अंदर हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इस प्लांट के अलावा पूरे मारियुपोल पर अब रूस का नियंत्रण है.
ग़ौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की ने हाल में कहा है कि उनके पास वक़्त रहते हथिहार मिल जाते तो रूस की सेना को पास भी नहीं भटकने देते.