Puducherry Express हुई हादसे की शिकार, माटुंगा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरे 3 डिब्बे

 नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की दादर–पुडुचेरी एक्सप्रेस 11005 (Puducherry Express) के साथ बड़ा हादसा होने की खबरें सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार माटुंगा रेलवे स्टेशन (Matunga Railway Station) पर उसके तीन डब्बे पटरी से उतर गए हैं. पहलगाम आतंकी हमला: भारत ...

Photo of author

कावेरी

Published

 नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की दादरपुडुचेरी एक्सप्रेस 11005 (Puducherry Express) के साथ बड़ा हादसा होने की खबरें सामने रही है. मिली जानकारी के अनुसार माटुंगा रेलवे स्टेशन (Matunga Railway Station) पर उसके तीन डब्बे पटरी से उतर गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं दी है

हालांकि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद इस लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनों के संचालन में बाधा गई है. वहीं ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हंगामे और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है.

वहीं हादसे की वजह से पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005 दादरपुडुचेरी एक्सप्रेस) और गडग (11139 सीएसएमटीगडग एक्सप्रेस) एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात 9:45 बजे तब हुआ, जब मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से निकल रही गडग एक्सप्रेस के इंजन ने माटुंगा रेलवे स्टेशन के नजदीक पुडुचेरी एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. 

दो एक्सप्रेस ट्रेनें एक ही समय में दादर स्टेशन से निकली थीं और पता चला है कि टक्कर ऐसे स्थान पर हुई जहां दो ट्रैक एक दूसरे को क्रॉस कर रहे थे. नतीजतन, पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

जीआरपी मुंबई के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर फंसे हुए यात्रियों के लिए सहायता की व्यवस्था कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और आपात स्थिति में 1512 नंबर डायल करें.  

वहीं, फिलहाल दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे के पीछे की वजह रेलवे के सिग्नल सिस्टम को माना जा रहा है.


लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment