JNU में दो छात्र गुटों की झड़प में क़रीब 20 छात्र घायल, ABVP से जुड़े छात्रों पर FIR

नई दिल्ली: रविवार को रामनवमी के अवसर पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) में दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसके बाद अब मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. UP Board 10th 12 th Result 2025 आज: UPMSP रिजल्ट ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली: रविवार को रामनवमी के अवसर पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) में दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसके बाद अब मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

स्टूडेंट यूनियन जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ और आइसा की मिली शिकायत पर एबीवीपी (ABVP) से जुड़े अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 323/ 341/509/ 506/ 34 के तहत केस दर्ज किया है

दिल्ली पुलिस का कहना है एबीवीपी के छात्रों की तरफ से शिकायत भी जल्द मिल जाएगी. उनकी शिकायत पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

इस झड़प में बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के क़रीब 20 छात्र घायल हुए हैं. 

ग़ौरतलब है कि रविवार को दिन में कावेरी हॉस्टल में छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया था. आरोप लगाया गया कि एबीवीपी के सदस्यों ने हॉस्टल मेस को नॉनवेज खाना परोसने से रोका था, जबकि वीकेंड पर हॉस्टल में नॉनवेज परोसा जाता है

वहीं, एबीवीपी के छात्रों का आरोप था कि वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने होस्टल में एक पूजा आयोजित करने से रोकने की कोशिश की थी.

इस घटना के विरोध में जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) और राष्ट्रीय स्यवंसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर अलगअलग मार्च निकाला

जेएनयूएसयू ने ढपली पीटते हुए परिसर के अंदर मार्च किया और एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद ये कथित हमले के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन गए

उन्होंनेएबीवीपी कार्यकर्ताओंके वीडियो को भी साझा किया, जिनमें छात्रों पर वाइपर और लाठियों से हमला होता दिख रहा है.

वहीं एबीवीपी ने भी वामपंथी संगठनों के विरोध में परिसर के अंदर मार्च निकाला. उन्होंने छात्रों के कथित वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया किवामसंबद्ध संगठनोंके कार्यकर्ताओं ने इन छात्रों की पिटाई की.  

एबीवीपी ने अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार किया और दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित एक पूजा कार्यक्रम मेंवामपंथियोंने बाधा डाली.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment