जहांगीरपुरी में फिर पथराव, जाँच करने गई टीम को बनाया निशाना, अब तक 23 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान चयंती शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार को शाम तक इलाक़े में पूरी तरह से शांति थी. लेकिन सोमवार को एक बार फिर से पुलिसकर्मियों पर पथराव की ख़बर है.
आज तक के मुताबिक़ पुछताछ के लिए महिला को लाने के लिए पुलिस टीम को निशाना बनाया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ आरोपी शख़्स की पत्नी को जब पुलिस ने हिरासत में लेने गई तो वहां पर लोगों ने पथराव किया.
वहीं एडिशनल डीसीपी मयंक बंसल ने पथराव को लेकर सवाल किए जाने पर कहा, "मैं स्थिति का जायज़ा लेने के बाद बता सकूंगा."
इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि हिंसा रोकने की पूरी कोशिश की गई.
इस दौरान अस्थाना ने बताया कि अभी तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. हिंसा में पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं.
राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर लिया गया है.
इस बीच जाँच के लिए फॉरेंसिंक टीम भी सोमवार को जहांगीरपुरी पहुँची. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौक़े पर मौजूद थे.
राकेश अस्थाना ने कहा, "कुछ लोग सोशल मीडिया के ज़रिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर क़रीबी नज़र रख हुए हैं और जो लोग भ्रामक जानकारी साझा करेंगे उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई होगी. जनता को अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए."
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा, "दोषी पाए जाने पर सभी के ख़िलाफ़ धर्म, जाति, समुदाय के भेदभाव के बिना कार्रवाई होगी."
जहांगीरपुरी में कैसे फैली हिंसा?
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे ये हनुमान जयंती शोभा यात्रा निकल रही थी. इस यात्रा को के-ब्लॉक तक जाना था. जब ये शोभा यात्रा सवा 6 बजे सी-ब्लॉक में पहुंची तो मामूली झड़प हुई और ये झड़प हिंसा में बदल गई.
जहांगीर पूरी की एफआईआर में सबसे मुख्य बात यह कही गई है की अंसार नाम शख्स अपने 4 से 5 साथियों के साथ आया और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा.
अंसार को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह आपराधिक घटनाओं मे पहले भी शामिल रहा है. अंसार जहांगीरपुरी इलाके का ही रहने वाला बताया जा रहा है.
फ़िलहाल इस घटना की सच्चाई पुलिस की पूरी जाँच के बाद ही सामने आएगी. आरोप दोनों पक्षों की ओर से लगाए जा रहे हैं.