IPL-2022 Update Live: बेंगलौर ने लखनऊ को 18 रन से हराया, फ़ैफ़ ने ठोके 96 रन

BCCI/IPL Ipl-2022 Live Update: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया है. बेंगलौर की इस जीत में टीम के कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेसि के 96 रन की पारी का अहम योगदान रहा. लखनऊ के कप्तान ...

Photo of author

कावेरी

Published

IPL-2022 Update Live: बेंगलौर ने लखनऊ को 18 रन से हराया, फ़ैफ़ ने ठोके 96 रन
BCCI/IPL

Ipl-2022 Live Update: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया है. बेंगलौर की इस जीत में टीम के कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेसि के 96 रन की पारी का अहम योगदान रहा.

लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया. बेंगलौर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए. विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

लेकिन फ़ैफ़ डू प्लेसि ने एक छोर को संभाले रखा. उन्होने 64 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और दो छक्के जमाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 23 और शहबाज़ अहमद ने 26 रनों का योगदान दिया. दिनेश कार्तिक 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. बेंगलौर ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 181 रन बनाए.

इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही. लेकिन लोकेश राहुल और क्रुणाल पांडेय ने रन बटोरने का सिलसिला जारी रखा. लेकिन लखनऊ के विकेट लगतार गिरते रहे. राहुल ने 30 और क्रुणाल ने 42 रन बनाए.

मार्कस स्टोइनिस 24 और जैसन होल्डर ने 16 रन बनाए. लेकिन टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 163 रन बना सकी. बैंगलोर की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ जोश हैज़लवुड का अहम योगदान रहा. उन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए.

आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच गया जाएगा. दिल्ली इस वक़्त अंक तालिका में 8वें नंबर है. ऐसे में दोनों ही टीम चाहेगी की वो 2 अंक बटौरे.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment