डिप्टी सीएम ने सरकारी स्कूल कौराली के तत्कालीन प्रिंसिपल को किया सस्पेंड



फरीदाबाद/चंडीगढ़: प्राइवेट कोलोनाइज़र पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि बिजली के दाम 20 रुपये प्रति यूनिट से भी अधिक वसूलने पर भी लोगों बिजली नहीं दी जा रही है. 

बीपीटीपी एलाईट प्रीमियम के प्रबंधन से नाराज लोगों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से गुहार लगाई थी, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने बीपीटीपी अधिकारियों को सरकारी दाम पर बिजली मुहैया करवाने के निर्देश दिए और कहा कि अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी. 

वे शुक्रवार को फरीदाबाद जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में रखी गई 15 शिकायतों में से सात का निपटारा और बाकी आठ शिकायतें पेंडिंग रखी गई.

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फायर सेफ्टी एनओसी को लेकर ढिलाई बरतने वाले विभागों पर सख्ती दिखाते हुए हरियाणा के सभी जिलों में सरकारी भवनों की फायर सेफ्टी एनओसी के आदेश जारी किए. 


उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों, स्कूलों, केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी भवनों, कार्यालयों को फायर सेफ्टी पुख्ता करने के लिए पीएफ  बिल्डिंग के अधिकारियों को अगले दो घंटे में एनओसी के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए. 


डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि ऐसा करने पर अधिकारी खुद को सस्पेंड माने. उन्होंने फरीदाबाद जिला के सभी भवनों और कार्यालयों को आवेदन के लिए तीन दिन का समय दिया है और प्रदेश के बाकी भवनों और कार्यालयों को एक महीने का समय दिया.

 

बैठक में एक जनसुनवाई के दौरान उपमुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के सरकारी स्कूल कौराली के तत्कालीन प्रिंसिपल को स्कूल में विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड किया. 


उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिस अधिकारी को जो भी दायित्व शिकायतों से संबंधित दिया गया है, वह उसे गंभीरता से पूरा करना सुनिश्चित करें और शिकायत की बारीकी से जांच करें.

Next Post Previous Post

विज्ञापन