Deoghar Ropeway Accident Update: झारखंड के देवघर में 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 48 लोग फंसे



रांची: Deoghar Ropeway Accident Update: झारखंड के देवघर में त्रिकुटी पहाड़ के पास बड़ा हादसा हो गया है. यहां रोपवे में अचानक आई गड़बड़ी से कई पर्यटक फंस चुके हैं. इसमें दो पर्यटकों की मौत भी हो गई है.

झारखंड के देवघर (Deoghar) में त्रिकुटी पहाड़ के रोपवे (Ropeway) में फंसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए जिला प्रशासन एवं NDRF की टीम आपसी समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.

राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के हेलीकॉप्टर द्वारा फंसे यात्रियों के सकुशल वापसी कराई जाएगी.

NDRF टीम ने सँभाली कमान

इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर के आज पूर्वाहन 6:30 पर त्रिकुटी पर्वत पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही आइटीबीपी ,इंडियन आर्मी और NDRFकी टीम त्रिकूट पर्वत पहुंच चुकी है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी फंसे पर्यटकों को सकुशल ट्रॉली से नीचे उतारा जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी 48 यात्री विभिन्न ट्रॉली में फंसे हुए हैं. सभी यात्रियों के सकुशल वापसी के लिए कल से ही घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद से बचाव एवं राहत कार्य जारी है

घटना में दो पर्यटकों की मृत्यु हो गई है एवं एक गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.


त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे में अचानक खराबी आने के कारण कई पर्यटक ट्रॉली में फंस

गौरतलब है कि देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे में अचानक खराबी आने के कारण कई पर्यटक ट्रॉली में फंस गए हैं

इन्हें सकुशल नीचे उतारने के लिए NDRF की टीम जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में जुड़े हुए हैं

रोपवे में फंसे पर्यटकों से लगातार धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है.

वहीं जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट रविवार से ही घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं एवं बचाव एवं राहत कार्य के लिए किए जा रहे हैं एक-एक गतिविधि की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जानें क्यों खास है त्रिकुट पहाड़?

त्रिकुट पहाड़ देवघर में सबसे रोमांचक पर्यटनस्थलों में से एक है. ट्रेकिंग, रोपेवे, वन्यजीवन एडवेंचर्स के लिए जाना जाता है

लोकप्रिय पिकनिक स्थान और तीर्थयात्रा के लिए एक जगह भी है. चढ़ाई पर घने जंगल में प्रसिद्ध त्रिकुटाचल महादेव मंदिर और ऋषि दयानंद की आश्रम हैरोपेवे पर्यटकों को मुख्य चोटी के शीर्ष पर ले जाता है.

Next Post Previous Post

विज्ञापन