दिल्ली में मुस्लिम नाम वाले 40 गांवों के नाम बदलना चाहती है बीजेपी, केजरीवाल को भेजेंगे प्रस्ताव

 



नई दिल्ली: दिल्ली में जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली की एमसीडी ने अतिक्रमण चलाओ अभियान छेड़ा हुआ है. इस अभियान की अगुवाई ख़ुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता कर रहे हैं. 

अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ऐलान किया है कि उनकी योजना दिल्ली के 40 मुस्लिम नाम वाले गाँवों का नाम बदलने की है. मीडिया से बात करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी केजरीवाल सरकार को 40 गाँवों के नाम बदलने का प्रस्ताव भेजेगी जो ग़ुलामी का प्रतीक है.


उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी गुलामी की मानसिकता के साथ नहीं रहना चाहता जो ये नाम रेखांकित करते हैंमुझे कई ग्रामीणों से प्रस्ताव मिले हैंजिनमें उन्होंने अपने गांवों के नामों को बदलने का अनुरोध किया है.'' 

आदेश गुप्ता ने दावा किया कि बीजेपी शासित साउथ दिल्ली नगर निगम ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन केजरीवाल सरकार अब तक प्रस्ताव को दबा कर बैठी है और मंजूरी नहीं दे रही है.

गुप्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस ने प्रस्ताव पेश किया जिसे निगम ने पारित किया और नगर आयोजन विभाग ने सभी ग्रामीणों के हस्ताक्षर से युक्त पत्र को दिल्ली के शहरी विकास विभाग को पिछले साल नौ दिसंबर को भेजा.''

बीजेपी नेता ने दावा किया कि मोहम्मदपुर के अलावा ऐसे 40 गांव हैं जहां के लोग नाम बदलना चाहते हैंउन्होंने कहा कि इन 40 गांवों में हुमायूंपुरयुसूफ सरायमसूदपुरजमरूदपुरबेगमपुरसैदुल अजाबफतेहपुर बेरीहौज खास और शेख शराय जैसे कुछ नाम शामिल हैं.

इस पर आम आदमी पार्टी (AAPने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में ऐसे मामलों को लेकर ‘‘राज्य नामकरण प्राधिकरण'' है और अगर ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है तो ‘‘संबंधित निकाय द्वारा उचित तरीके से समीक्षा की जाएगी और प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जाएगी.'' 

AAP ने बयान में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि बीजेपी नहीं चाहती कि सरकार निर्धारित प्रक्रिया से चलेऐसा लगता है कि बीजेपी गुंडागर्दी और उपद्रव शुरू करने का मौका तलाश रही है.''


Next Post Previous Post

विज्ञापन