सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आधार कार्ड देख कर अपना सिर फोड़ लेंगे!
बदायूं: सोशल मीडिया पर एक आधार कार्ड बड़ी चर्चा में हैं. उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसा अनूठा आधार कार्ड सामने आया है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, बनाने वाले ने ऐसी कलाकार की है कि आप देख कर अपना सिर पकड़ लेंगे.
दरअसल यहां एक बच्ची के नाम की जगह आधार कार्ड पर कुछ ऐसा लिख दिया गया जिसकी वजह से इस आधार कार्ड की चर्चा होने लगी है.और मामला अधिकारियों तक पहुँच गया है…
मामला बदायूं का है..यहाँ बिल्ली में रहने वाला एक शख्स अपने बच्चे का एडमिशन कराने इलाक़े के प्राइमरी स्कूल में पहुंचा था, स्कूल की टीचर ने बच्चे का आधार मांगा जिसे देखकर वो हैरान रह गई. टीचर की हैरानी की वजह भी बाजिव थी.
दरअसल उस आधार कार्ड पर नाम की जगह लिखा था 'मधु का पांचवां बच्चा' , जिसके चलते उसने एडमिशन से इंकार कर दिया और कहा कि इसे सही कराकर लाओ. हालाँकि मधु का पांचवा बच्चा' लिखा ये आधार कार्ड सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
वहीं इस मामले के सोशल मीडिया में सामने आने पर जिला प्रशासन का कहना है कि आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं और ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अब जानकारी होने पर इस मामले को देखते हुए लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.