भगवंत मान का एक बड़ा फ़ैसला, चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार समेत 184 लोगों की हटाई सुरक्षा



चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत माना की सरकार बनने के बाद से एक के बाद एक फ़ैसले किए जा रहे है. अब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पूर्व मंत्रियों, विधायकों और उनके परिवारवालों समेत 184 लोगों की सुरक्षा हटा दी है.

जिन 184 लोगों की सुरक्षा हटाई गई है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का परिवार, गुरदर्शन बरार, आईपीएस गुरदर्शन सिंह और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयबीर सिंह शामिल हैं.

इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह और बीबी जागिर कौर, तोता सिंह, पूर्व कांग्रेस सांसद वरिंदर सिंह बाजवा, संतोष चौधरी और पूर्व कांग्रेस विधायक दीप मल्होत्रा के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

बीजेपी के पंजाब उपाध्यक्ष राजेश बग्गा, बीजेपी की स्टार कैंपेनर माही गिल, बीजेपी जिला अध्यक्ष हरिंदर सिंह कोहली की भी सुरक्षा व्यवस्था पंजाब सरकार ने हटाई है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि पंजाब में मंत्रियों, नेताओं की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को जनता की सुरक्षा में लगाया जाएगा. ऐसे में पंजाब में यह कदम होना संभावित था. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन