लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में आख़िरकार मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा ने सरेंडर कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते उन्हें हाईकोर्ट से मिली जमानत रद्द करते हुए एक हफ्ते के भीतर सरेंडर करने को कहा था.
आशीष मिश्रा ने सीजीएम कोर्ट में अपने आप को सरेंडर किया है.
आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र हैं. आशीष मिश्रा को दोबारा लखीमपुर खीरी की जेल में भेज दिया गया है.
पिछले साल अक्टूबर में किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की घटना हुई थी. इसमें केंद्रीय मंत्री के पुत्र पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ जेल भेज दिया गया था.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत रद्द करते हुए तल्ख टिप्पणियां की थी. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द करते हुए उसे सात दिन के अंदर सरेंडर करने के लिए कहा था.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से आशीष मिश्रा को सरेंडर करने के लिए दिए गए सात दिन की समय-सीमा कल यानी 25 अप्रैल को पूरी हो रही थी.
माना जा रहा है कि भीड़ से बचने के लिए ही आशीष मिश्रा ने छुट्टी के दिन रविवार को ही लखीमपुर की निचली अदालत में सरेंडर कर दिया. बता दें कि आशीष किसानों के आंदोलन के दौरान लखीमपुर में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी है.
टिप्पणियाँ