जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रोका गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दो दिनों तक चलने वाले अभियान में एमसीडी के बुलडोजर ने कार्रवाई शुरू हुई, तो सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. संभावित विरोध को देखते हुए सुबह से ही इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. कई घरों की छतों पर सुरक्षाबल तैनात हैं. सुरक्षाबल ड्रोन के जरिए इलाके की निगरानी कर रहे हैं.
दिल्ली में अवैध निर्माण पर नहीं चलेगा बुल्डोजर
जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से वकील दुष्यन्त दवे ने जहांगीरपुरी में हो रहे बुलडोजर एक्शन का चीफ जस्टिस के सामने उठाया. कोर्ट के दखल की मांग की. उन्होंने कहा 'जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. कोर्ट यथास्थिति का आदेश दे.' कोर्ट कल सुनवाई करेगा. कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बनाये रखने को कहा है. यानि फिलहाल बुलडोजर एक्शन नहीं होगा.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी, दिल्ली में नागरिक निकाय द्वारा किए जा रहे विध्वंस अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल ने कहा है कि हमें अभी जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में पता चला। पहले आदेश पढ़ेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.
भारी पुलिस बल तैनात
पहले उत्तर प्रदेश, फिर मध्य प्रदेश और अब इसी तर्ज पर दिल्ली में भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया जा रहा है. हाल ही में जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा हुई, इसके बाद निगम प्रशासन ने बुल्डोजर चलाने के आदेश दिए. तकरीबन 10 बजे एमसीडी के बुल्डोजर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ कार्रवाई करने शुरू कर दिए, लेकिन फिलहाल बुलडोजर रुक गए हैं.
अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर MCD का बुलडोजर
जहांगीरपुरी में 20 और 21 अप्रैल को अवैध निर्माण पर अतिक्रमण अभियान चलाए जाने का फैसला लिया गया था. इस कार्रवाई से पहले लोगों ने खुद अपना सामान सड़कों से हटाना शुरू कर दिया था.
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर नॉर्थ MCD दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ये हमारा रूटीन का काम है कि जहां अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो, वो जगह हम खाली करवाते हैं. आज भी हम वही काम कर रहे हैं. हमारा यही संदेश है कि लोग सार्वजनिक जमीन को फ्री छोड़ दें.
घरों की छतों पर भी पैरामिलिट्री फोर्सेस तैनात
इलाके में बुधवार की कार्रवाई के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और घरों की छतों पर भी पैरामिलिट्री फोर्सेस को लगाया गया है ताकि कार्रवाई के दौरान हालात को काबू में रखा जा सके.
निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्रवाई के दौरान इलाके में मौजूद रहे, इस कार्रवाई के लिए निगम ने 100 कर्मचारी और 7 बुलडोजर शामिल किए थे. निगम कमिश्नर और निगम महापौर भी इस दौरान इलाके में मौजूद रहे.
दरअसल इस इलाके में कई सालों से कबाड़ का काम किया जा रहा है और अधिकतर सड़कों पर लोगों ने अपना कब्जा किया हुआ है. 16 अप्रैल को शोभा यात्रा के दौरान बवाल हुआ और दो समुदायों के बीच हिंसा छिड़ गई.
इसके बाद मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निगम महापौर और कमिश्नर को अवैध निर्माण हटाने की अपील की थी. जिसके बाद देर शाम तक निगम प्रशासन ने भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के आदेश दे दिए.