Ipl-2022 Live Update: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया है. बेंगलौर की इस जीत में टीम के कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेसि के 96 रन की पारी का अहम योगदान रहा.BCCI/IPL
लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया. बेंगलौर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए. विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
लेकिन फ़ैफ़ डू प्लेसि ने एक छोर को संभाले रखा. उन्होने 64 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और दो छक्के जमाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 23 और शहबाज़ अहमद ने 26 रनों का योगदान दिया. दिनेश कार्तिक 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. बेंगलौर ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 181 रन बनाए.
इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही. लेकिन लोकेश राहुल और क्रुणाल पांडेय ने रन बटोरने का सिलसिला जारी रखा. लेकिन लखनऊ के विकेट लगतार गिरते रहे. राहुल ने 30 और क्रुणाल ने 42 रन बनाए.
मार्कस स्टोइनिस 24 और जैसन होल्डर ने 16 रन बनाए. लेकिन टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 163 रन बना सकी. बैंगलोर की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ जोश हैज़लवुड का अहम योगदान रहा. उन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए.
आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच गया जाएगा. दिल्ली इस वक़्त अंक तालिका में 8वें नंबर है. ऐसे में दोनों ही टीम चाहेगी की वो 2 अंक बटौरे.
टिप्पणियाँ