IPL-2022 LIVE Update: दिल्ली की टीम में 5 लोग कोरोना पॉजिटव, मैच की जगह बदली गई

 

IPL/BCCI

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है. अब आईपीएल-2022 में कोरोना ने दस्तक दे दी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है.

जिसके चलते बीसीसीआई ने 20 अप्रैल को पुणे में दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच को मुंबई शिफ़्ट कर दिया है

बोर्ड का कहना है कि बस की लंबी यात्रा के दौरान कोई और मामला सामने  आएइसके लिए मैच का स्थान बदला गया हैदिल्ली कैपिटल्स के कैंप में जो पाँच लोग कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैंउनमें -पैट्रिक फ़रहतफ़िजियोथेरेपिस्टचेतन कुमारस्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्टमिचेल मार्शखिलाड़ीअभिजीत साल्वीटीम डॉक्टरआकाश मानेसोशल मीडिया कंटेन्ट टीम मेंबर शामिल है.

इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है और इनके स्वास्थ्य पर नज़र रखी जा रही हैबोर्ड का कहना है कि संक्रमण शुरू होने के छठे या सातवें दिन इनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा

बोर्ड ने ये भी बताया है कि 16 अप्रैल से लगातार पूरी दिल्ली कैपिटल की टीम का हर दिन कोरोना टेस्ट होता है.

ग़ौरतलब है कि हाल में ऑस्ट्रेलिया से लौटे मिचेल मार्श ने पिछला मैच खेला था. जिसमें वो काफ़ी धीमी बल्लेबाज़ी करते दिखे. एक वक़्त तो गेंद उनके बल्ले को भी नहीं छू पा रही थी.

अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका है. मार्श अगले कई मुक़ाबले नहीं खेल पाएंगे.

दिल्ली की टीम इस वक़्त आईपीएल की अंक तालिका में आठवें पायदान पर है. अभी दिल्ली ने 9 मैच और खलने है. ऐसे में दिल्ली के लिए कोरोना से बचना ज़रूरी है. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन