IPL-2022 Live Update: लखनऊ से हारा पंजाब, मैच में गेंदबाजों का दबदबा
मुंबई: IPL-2022 में लखनऊ और पंजाब के बीचे खेले गए मैच में पंजाब की कमजोर बल्लेबाज़ी के चलते 20 रनों की हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की और से मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 8 विकेट पर 133 रन ही बना पाई.
इससे पहले लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 25, जॉनी बेयरिस्टो ने 32 और लियम लिविंग्स्टोन ने 18 रन बनाए.
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने तेज़ 25 रन बना कर अच्छी शुरुआत दी. लेकिन उनके आउट होने के बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे भी जल्दी ही आउट हो गए.
इसके बाद लियम लिविंग्स्टोन और जॉनी बेयरिस्टो के बीच 30 रनों की छोटी लेकिन अहम साझेदारी हुई. 13वें ओवर में लियम लिविंग्स्टोन के आउट होने के बाद जल्द ही जितेश शर्मा और बेयरिस्टो भी आउट हो गए.
एक समय 88 रन पर तीन विकेट से अगले 29 रन बनने में पंजाब के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. राहुल के गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की और अंतिम ओवरों में रन नहीं बनने दिए.
मोहसिन ख़ान ने तीन, दुशमंथा चमीरा और क्रुणाल पंड्या ने दो-दो जबकि रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया. क्रुणाल पंड्या ने अपने चार ओवरों में केवल 11 रन दिए और दो विकेट लिए.
पंजाब को मिला 154 रन का लक्ष्य
पंजाब ने टॉस जीत कर लखनऊ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके लखनऊ के कप्तान केएल राहुल केवल 6 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद क्विंटन डीकॉक (46 रन) ने दीपक हुडा (34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी निभाई. लेकिन डीकॉक के आउट होते ही महज 14 रनों के भीतर लखनऊ ने पांच विकेट गंवा दिए.
अंतिम ओवरों में दुशमंथा चमीरा (10 गेंद पर 17 रन) और मोहसिन ख़ान ने (6 गेंद पर 13 रन) तेज़ रन बनाए और लखनऊ ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया.
पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और चार विकेट लिए. उनके अलावा राहुल चाहर ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिए.
शनिवार को दो मुक़ाबले खेले जाएँगे. पहला मुकबला दोपहर गुजरात और बेंग्लौर के बीच खेला जाएगा. वहीं शाम को हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेला जाएगा.