आज से हरियाणा में महँगी हुई बिजली, जानें अब कितने यूनिट पर कितना देना होगा बिल
सांकेतिक तस्वीर |
चंडीगढ़: हरियाणा वालों को खट्टर सरकार ने बड़ा झटका दिया है. हरियाणा में अब 50 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च पर ज्यादा बिल देना होगा.
0 से 150 यूनिट पर बिजली 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है. इस स्लैब में अब 2.50 के बजाय 2.75 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब बिल चुकाना होगा.
हालांकि, अन्य स्लैब की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी.
गुरुवार को हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचआईआरसी) ने बिजली की नई दरों का टैरिफ जारी कर दिया है.
हर साल बिजली निगम की वार्षिक राजस्व प्राप्ति (एआरआर) के आधार पर आयोग याचिका पर दरों को लेकर फैसला सुनाता है.
वहीं किसानों के खेत में इस्तेमाल होने वाली मोटरों की लाइट के लिए अच्छी ख़बर है. खेती के लिए सरकार किसानों को 10 पैसा प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करा रही है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
उद्योगों और एग्रो इंडस्ट्रीज को भी पुरानी दरों पर बिजली मिलती रहेगी. गोशालाओं के लिए दो रुपये और बिजली वाले शव दाह गृहों को भी विशेष छूट देते हुए 2.75 रुपये प्रति यूनिट की दरें तय की गई हैं.
ये है कैटगरी के हिसाब से बिजली के रेट
कैटेगरी- 1
0-50 यूनिट 2 रुपये
51-100 यूनिट 2.50 रुपये
कैटेगरी- 2
0-150 यूनिट 2.75 रुपये
151-250 यूनिट 5.25 रुपये
251-500 यूनिट 6.30 रुपये
501-800 यूनिट 7.10 रुपये
कैटेगरी- 3
801 से ऊपर यूनिट 7.10 रुपये फ्लैट
प्रदेश में कुल 72.63 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. 31 जुलाई 2021 में 37 पैसे की छूट दी गई थी.