पलवल/चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पलवल जिले को 69 करोड़ 87 लाख 25 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने इस मौके पर हथीन बाईपास के निर्माण कार्य तथा मंडकोला-सिलानी रोड के निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य का बटन दबाकर शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने जिला में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन भवन, केजीपी पर गांव पेलक में बनाए जाने वाले जंक्शन, केएमपी के साथ-साथ बनाए जाने वाले प्रस्तावित हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के बारे में पूर्ण जानकारी ली. उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित प्रत्येक घर को 72 लीटर पेयजल आपूर्ति करवाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने तथा इस योजना के संबंध में किए जा रहे कार्य की जिला उपायुक्त के साथ समय-समय पर प्रगति की समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए. दुष्यंत चौटाला ने महाग्राम योजना के तहत करवाए जा रहे पेयजल लाइन, सीवरेज, रिस्टोरेशन के कार्य के संदर्भ में भी जानकारी ली.
एचएसआरडीसी के अधिकारियों ने बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को जिला में बनाए जा रहे दो रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पलवल-रसूलपुर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा शत प्रतिशत कार्य आगामी अगस्त माह तक कर दिया जाएगा. इसके अलावा बामनीखेड़ा-हसनपुर रेलवे ओवरब्रिज का शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है और जुलाई माह तक यह कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को रेलवे लाइन के ऊपरगामी बनाए जा रहे दोनों रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव धतीर में मुख्य मार्ग के दोनों ओर बनी ड्रेन के पानी की निकासी के लिए जोहड तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य करें ताकि पाइपलाइन के माध्यम से पानी की निकासी सुचारू हो सके और सड़क मार्ग को दुरूस्त किया जा सके. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से उद्योगों के बिजली कनेक्शन, लोड, बिजली आपूर्ति, म्हारा गांव जगमग गांव योजना के बारे में दी जा रही 24 घंटे बिजली आपूर्ति के बारे में जानकारी ली.
बैठक में अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक किए गए कार्य की प्रगति के बारे में अवगत करवाया. इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मंडियों में चल रही गेहूं फसल की सुचारू खरीद, उठान तथा किसान को फसल के भुगतान के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि फसल खरीद, उठान और भुगतान में किसान को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आनी चाहिए. वहीं विधायक प्रवीण डागर ने हथीन बाईपास के निर्माण कार्य तथा मंडकोला-सिलानी रोड के निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य के शिलान्यास करने पर उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर होडल के विधायक जगदीश नायर, पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिला भाजपा अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जेजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत सहित प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ