चीन के शंघाई में सख़्त लॉकडाउन, ड्रैगन के नए नियम में Kiss और कपल्स का साथ सोना वर्जित!



नई दिल्ली: चीन में कोरोना महामारी (Covid-19 in China) ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. चीन जो कोरोना को काबू करने की बात कह रहा था आज उसकी ऐसी भीषण चपेट में है कि शंघाई जैसे बड़े और महत्त्वपूर्ण शहर में सख़्त लॉकडाउन लगा दिया गया है.


शंघाई के करीब 26 मिलियन लोग अभी अपने घरों में कैद हैं. घरों में कैद लोग सरकार की घोषणाओं और अपील को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, क्योंकि चीनी प्रशासन की ओर से अजीबो-गरीब कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है. जिसको सुनकर आप भी कहेंगे कि कोविड क्या करवाए. दरअसल मौजूदा वक़्त में शंघाई चीन में कोविड-19 प्रकोप का हॉटस्पॉट है


हालांकि पिछले कुछ दिनों में डेली संक्रमित मरीज़ों की संख्या में गिरावट आई है, फिर भी यह बाकि देशों की तुलना में काफी ज़्यादा है. इस शहर के सभी 26 मिलियन निवासियों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. वहीं अब कुछ लोग सरकार के कोरोना लॉकडाउन के नियमों को पालन करने के लिए की जा रही घोषणाओं से जुड़ा वीडियो शेयर कर रहे हैं. जो काफी मजेदार हैं


कपल्स अलग अलग सोयें, किस करने से बचें


सोशल मीडिया पर शेयर किये गए एक वीडियो में चीनी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कहा जा रहा है कि, आज रात से कपल्स को अलग सोना चाहिए, इसके साथ ही किस नहीं करना चाहिए, उन्हें एक दूसरे को गले लगाने से भी बचना चाहिए. इसके अलावा दोनों को अलग अलग खाना चाहिए



खिड़की ना खोलने कि हिदायत दी जा रही है 


एक चीनी नागरिक ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के हवाले से एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक ड्रोन बालकनी में खड़े लोगों से गाना बंद करने के लिए कह रहा है. इसके साथ ही अपनी स्वतंत्रता की इच्छा को नियंत्रित करें, अपने घर की खिड़की खोलने की बात कह रहा हैं.  



गौरतलब है कि चीन में करोड़ों की संख्या में लोग सख्त लॉकडाउन के तहत अपने घरों में कैद हैं और खाने-पीने की चीजों की कमी का सामना कर रहे हैं. हालात इतने भयावह है कि चीन की सड़कों पर सिर्फ पीपीई किट पहने हेल्थ वर्कर्स नज़र रहे हैं


Next Post Previous Post

विज्ञापन