गुजरात के भरूच की केमिकल फ़ैक्ट्री में धमाका, 6 मज़दूरों की मौत
नई दिल्ली: गुजरात के भरूच ज़िले में एक केमिकल फ़ैक्ट्री में धमाके से 6 मज़दूरों की मौत होने की ख़बर है. पुलिस के मुताबिक़ गुजरात के भरूच जिले में सोमवार (11 अप्रैल, 2022) एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट में 6 मज़दूरों की मौत हो गई.
Six workers killed in blast at chemical factory in Gujarat's Bharuch district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2022
अधिकारी ने बताया कि घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में तड़के करीब तीन बजे हुए विस्फोट से एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई.
भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा, ‘’6 पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया.''
उन्होंने कहा, "रिएक्टर में विस्फोट से कारखाने में आग लग गई. रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह लोगों की मौत हो गई. बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. आग पर भी काबू पा लिया गया."
अधिकारियों के मुताबिक़ अभी तक सिर्फ़ लोगों के मरने की ही ख़बर है. इसके अलावा अन्य कोई घायल नहीं हुआ है.
अधिकारी अब पता लगाने की कोशिश कर रहें है कि आख़िरी ये हादसा कैसे हुआ. आगे की जाँच शुरु कर दी गई है.