हरियाणा में इन ज़िलों में मास्क पहनना हुआ ज़रूरी, नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना

  UP Board 10th 12 th Result 2025 आज: UPMSP रिजल्ट upmsp.edu.in, DigiLocker, SMS पर ऐसे चेक करें चंडीगढ़:  कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्यों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली से सटे राज्यों ने अब पाबंधिया लगाना शुरु कर दिया है. हालाँकि दिल्ली में ...

Photo of author

कावेरी

Published

 हरियाणा में इन ज़िलों में मास्क पहनना हुआ ज़रूरी, नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना


चंडीगढ़:  कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्यों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली से सटे राज्यों ने अब पाबंधिया लगाना शुरु कर दिया है. हालाँकि दिल्ली में अभी तक कोरोना को लेकर किसी तरह की पाबंधियां नहीं है. 

ऐसे में हरियाणा सरकार ने कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के लगते ज़िलों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा सरकार ने चार ज़िलों में मास्क पहनना अनिर्वाय किया है, 

ये ज़िले हैं गुरुग्रामफरीदाबादसोनीपत और झज्जरहरियाणा में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने एतिहात बरती है. 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंदर आने वाले चार ज़िलों में मास्क ज़रूरी कर दिया गया हैये भी कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर ज़ुर्माना लगाया जाएगा

आपको बता दें कि इस बार उतर भारत में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है. इसी के चलते हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी दिल्ली एनसीआर से सटे ज़िलों में मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया था.


लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment