रूस की ब्रिटेन पर बड़ी कार्रवाई, पीएम समेत कई नेताओं पर लगाया प्रतिबंध

गेटी इमेज से साभार लंदन: रूस और यूक्रेन की बीच जीरी जंग के बीच रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ब्रिटेन के कई दूसरे शीर्ष अधिकारियों पर रूस में प्रवेश पर बैन लगा दिया है. UP Board 10th 12 th Result 2025 आज: ...

Photo of author

कावेरी

Published

रूस की ब्रिटेन पर बड़ी कार्रवाई, पीएम समेत कई नेताओं पर लगाया प्रतिबंध
गेटी इमेज से साभार


लंदन: रूस और यूक्रेन की बीच जीरी जंग के बीच रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ब्रिटेन के कई दूसरे शीर्ष अधिकारियों पर रूस में प्रवेश पर बैन लगा दिया है.

न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक़ यूक्रेन में हमले को लेकर ब्रिटेन के रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद मॉस्को ने ये एलान किया है.

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, ”ये कदम रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलगथलग करने के लंदन के पॉलिटिकल कैंपेन, रूस पर प्रतिबंध लगाने और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की लंदन की कोशिशों की प्रतिक्रिया के तौर पर उठाया गया है.”

रूस के विदेश मंत्रालय ने रूसी वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंधों का ज़िक्र करते हुए ब्रिटेन पर आरोप लगाया है कि वो रूस के ख़िलाफ़ काम कर रहा है जो कि अभूतपूर्व है.

मंत्रालय का कहना है, ”ब्रिटेन सरकार जानबूझकर यूक्रेन के आसपास दबाव को बढ़ा रही है, कीएव शासन को घातक हथियार देकर उसे उकसा रही है और नेटो की तरफ़ से ये सारे काम कर रही है.”

अब रूस में प्रवेश पर प्रतिबंध वाली लिस्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अलावा, ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब, विदेश सचिव लिज़ ट्रस, रक्षा सचिव बेन वॉलेस, पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे और स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन शामिल हैं.

गौरतलब है कि यूक्रेन में रूस के हमले के ख़िलाफ़ रूस पर कई तरह के बैन लगाए जा रहे हैं. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देश सामूहिक तौर पर रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगा रहे हैं.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment