पश्चिम बंगाल की दोनों सीटों पर टीएमसी का क़ब्ज़ा, बीजेपी को लगा झटका

कोलकता: पश्चिम बंगाल में हुए एक लोकसभा और एक विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आ गए है. यहाँ पर एक बार फिर बीजेपी को मुँह की खानी पड़ी है. यहाँ बीजेपी दोनों सीटें हार गई है. UP Board 10th 12 th Result 2025 आज: ...

Photo of author

कावेरी

Published


कोलकता: पश्चिम बंगाल में हुए एक लोकसभा और एक विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आ गए है. यहाँ पर एक बार फिर बीजेपी को मुँह की खानी पड़ी है. यहाँ बीजेपी दोनों सीटें हार गई है.

आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद टीएमसी में उत्साह का माहौल है. वहीं बीजेपी समर्थकों को निराशा हाथ लगी है. 

इन दोनों सीट पर ऐसे उम्मीदवार जीते हैं जो पहले बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. आसनसोल सीट, टीएमसपी ने पहली बार जीती है.

साल 2019 में आसनसोल से बीजेपी के टिकट पर बाबुल सुप्रियो जीते थे, वो बतौर सांसद इस्तीफ़ा देकर बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. इस वजह से आसनसोल सीट खाली हो गई थी. वहीं, राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी की पिछले साल मौत के बाद बालीगंज विधानसभा सीट खाली हो गई थी.

आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा क़रीब 3 लाख वोटों से जीते हैं. उन्होंने बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल को हराया है. वहीं बाबुल सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट पर 20 हजार से ज़्यादा वोटों से जीत मिली है.

जीत के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा है किमैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं. मुझे यह साबित करने की ज़रूरत नहीं. पहले मैंने बीजेपी के लिए 2 गोल किए, अब मैं टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा. 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और टीएमसी संगठन को समर्पित करता हूं.”

I sincerely thank the electors of the Asansol Parliamentary Constituency and the Ballygunge Assembly Constituency for giving decisive mandate to AITC party candidates. (1/2)

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 16, 2022

टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वोटरों को शुक्रिया कहा है. साथ ही टीएमसी के जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है. 

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment