दिल्ली सीएम अरिवंद केजरीवाल आज अधिकारियों से करेंगे बजट पर समीक्षा बैठक, 20 लाख नौकरियां का टारगेट

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 2022 का बजट पेश कर दिया है. इस बजट को इस बार दिल्ली सरकार ने रोज़गार बजट का नाम दिया है.  पहलगाम आतंकी हमला: 25 पर्यटकों की निर्मम हत्या, दो विदेशी नागरिक भी शामिल, नवविवाहित ...

Photo of author

कावेरी

Published

दिल्ली सीएम अरिवंद केजरीवाल आज अधिकारियों से करेंगे बजट पर समीक्षा बैठक, 20 लाख नौकरियां का टारगेट
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 2022 का बजट पेश कर दिया है. इस बजट को इस बार दिल्ली सरकार ने रोज़गार बजट का नाम दिया है. 

अब बजट को कैसे लागू करना है इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज रोज़गार बजट की प्रगति की समीक्षा करेंगे

बजट की समीक्षा के लिए सीएम केजरीवाल ने सम्बंधित अधिकारियों को रिपोर्ट के साथ बुलाया है ताकि प्रगति की समीक्षा की जा सके.

दरअसल आप सरकार ने बजट के दौरान साल 2022-23 में दिल्ली में 5 साल में 20 लाख नई नौकरियां पैदा करना लक्ष्य निर्धारित किया है


दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण में आगामी पांच सालों में 20 लाख नौकरियां मुहैया कराने की बात कही थी.

मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि सरकार दिल्ली में 20 लाख नौकरियां पैदा करने के लिए अगले पांच साल में 4,500 करोड़ रुपए खर्च करेगी

उन्होंने विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.86 प्रतिशत अधिक है.

दरअसल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट का आकार 69,000 करोड़ रुपये था.

इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि सरकार कारोजगार बजटयुवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा

उन्होंने कहा ‘‘उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया जी को दिल्ली के लिएरोजगार बजटपेश करने पर बहुतबहुत बधाई. उनका पेश किया यह बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा. इस बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.” 

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment