Toll Price: एक अप्रैल से टोल से गुजरना हो जाएगा महंगा, NHAI ने जारी किए निर्देश

सांकेतिक तस्वीर नई दिल्ली: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके बाद सड़क एवं परिवहन मंत्रालय केजेपी टोल दरें निर्धारित करेंगे इसके साथ ही हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे की ...

Photo of author

कावेरी

Published

Toll Price: एक अप्रैल से टोल से गुजरना हो जाएगा महंगा, NHAI ने जारी किए निर्देश
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके बाद सड़क एवं परिवहन मंत्रालय केजेपी टोल दरें निर्धारित करेंगे इसके साथ ही हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे की टोल दरें निर्धारित करेगा.

फिलहाल हल्के वाहन जैसे कार आदि पर 1.35 रुपए प्रति किमी, हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर 2.18 और भारी वाहनों पर 4.96 रूपए प्रति किमी की दर से टोल टैक्स लिया का रहा है. बताया जा रहा है कि नए दामों में पांच रुपए प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी


एक अप्रैल से कार चालकों को पलवल से नूंह के लिए 45 रुपए, तावडू के लिए 70 और गुरुग्राम के लिए 90 रुपए देने होंगे. अबतक केएमपी पर कार से 30 से 205 और भारी वाहनों से 100 से 1500 रुपए तक लिए जा रहे हैं

टोल वसूल करने वाली कंपनी के अधिकारी विनय प्रताप के अनुसार टोल टैक्स में बदलाव 31 मार्च की आधी रात के बाद शुरू हो जाएंगे. अधिकतम पांच रुपए प्रति किमी की बढ़ोतरी की जा रही है.

वहीं टोल टैक्स जरूर बढ़ा दिया गया है, लेकिन हाईवे पर सुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ही टोल पर लाइटें लगी हुई हैं, डिवाइडर के बीच फूल नहीं लगाए हुए और ही सुरक्षा के कोई इंतजाम है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment