शहीदी दिवस पर सोनू सूद ने भगत सिंह को कुछ यूँ किया याद, देखें

 

फ़ोटो/इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: आज शहीद भगत सिंहराजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि है. इसिलए इ्से शहीदी दिवस के रुप में मानाया जाता है.  इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पुरानी झलकियां को ताजा करते हुए सोशल मीडिया के जरिए इन महान नायकों को श्रद्धांजलि दी है.


एक्टर सोनू सूद ने साल 2002 में सरदार भगत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'शहीद--आज़म' में भगत सिंह का किरदार निभाया था. शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर क्रांतिकारी नेता के रूप में इस फिल्म से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

इन तस्वीरों में सोनू सूद शहीद भगत सिंह की वीरता को दर्शाते हुए नजर रहे हैंपहली तस्वीर में सोनू सूद भगत सिंह के कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर उन गंभीर पलों की याद दिला रही है जब तीनों वीरों को ब्रिटिश शासकों ने फांसी के फंदे पर लटका दिया था

वहीं सोनू सूद की बाकी की तस्वीरें भी भगत सिंह की वीरता की याद दिला रही हैं

सोनू सूद ने शहीद दिवस के अवसर पर इन वीरों को याद करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं. बड़े पर्दे पर उनका किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात थी, जिसने शहीद--आजम के साथ फिल्मों में मेरी शुरुआत की


जैसा कि कहा जाता है कि सबसे पहली चीज हमेशा सबसे खास होती है और वो आपके जीवन में हमेशा के लिए छाप छोड़ देती है. शहीद भगत सिंह की भूमिका निभाने की ये अनमोल यादें उनकी सीख के साथ हमेशा मेरे दिल में रहेंगी, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे. जय हिंद'. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन