द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद महिला ने कर दी युवक की पिटाई? जाने सच
द कश्मीर फाइल को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है. एक वायरल वीडियो है, जिसमें एक महिला ट्रेन में मौजूद युवक को लगातार पीट रही है. वायरल वीडियो के आधार पर दावा है कि महिला ने शायद द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद युवक की पिटाई की है.
वीडियो में क्या है?
इस वीडियो को ट्वीटर यूज़र आशीष तिवारी ने ट्वीट किया है. वीडियो में युवक लगातार महिला के सामने गिड़गिड़ा रहा है लेकिन महिला भी युवक को पीटती रहती है. 41 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रेन के डिब्बे में मौजूद बाकी लोग इस पूरी घटना को देख रहे हैं.
हालाँकि कुछ ही समय बाद इस यूज़र का अकाउंट सस्पेंड हो गया.
इस वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.
रिपेयर
इस वीडियो को हमने द न्यूज़ रिपेयर की रिपेयरिंग मशीन में डाला. यहाँ पता चला की ये दावा द कश्मीर फाइल से जुड़ा नहीं है. हमने वीडियो से जुड़े की वर्ड्स गूगल में सर्च किए. सर्च से हमें अलीशान जाफ़री का 18 अक्टूबर 2021 का एक ट्वीट मिला. अलीशान जाफ़री एक पत्रकार है. इस ट्वीट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.
Hindutva leader “Maa Madhura,” a disciple of Yati Narsinghanand, ass@ulted a Muslim man in a train and made him touch her feet for allegedly pushing her. pic.twitter.com/ASBIMUeLiZ
— Alishan Jafri (@alishan_jafri) October 18, 2021
अलीशान जाफ़री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘हिंदुत्व नेता “माँ मधुरा”, यति नरसिंहानंद की एक शिष्या, ने ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट की और कथित तौर पर उसे धक्का देने के लिए मुस्लिम व्यक्ति से अपने पैर छुआए.’
अलीशान ने इस वीडियो के बारे में कई सारे जानकारी भरे ट्वीट किए है. वीडियो में मारपीट कर रही महिला का कनेक्शन विवादित हिंदू संत यति नरसिंहानंद और भारतीय जनता पार्टी से है.
द न्यूज़ रिपेयर की रिपेयरिंग मशीन ने ये दावा भ्रामक पाया है. ट्रेन में युवक से मारपीट का वायरल वीडियो 18 अक्टूबर 2021 का है. वीडियो का फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कोई लेना-देना नहीं है.
अगर आपको भी किसी भी वीडियो या ख़बर पर संदेह है तो आप हमें thenewsrepair@gmail.com मेल कर जाँच करवा सकते है.