सिनेमा डेस्क: कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवार्ड इवेंट- 2022 चल रहा है. द समर ऑफ सोल ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है.
भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर भी इस श्रेणी में नामांकित हुई थी. हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड अपने नाम करने में नाकाम रही. रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर राइटिंग विद फायर का निर्माण किया था.
वहीं विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. अवार्ड लेते समय विल स्मिथ भावुक नजर आए. विल स्मिथ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कॉमेडियन क्रिस रॉक के साथ स्टेज पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वे क्रिस रॉक को मजाक में थप्पड़ जड़ते हुए भी देखे गए.
दरअसल, क्रिस रॉक ने जब ऑस्कर के स्टेज पर विल स्मिथ की वाइफ का मजाक उड़ाया तो विल स्मिथ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
डेविड मेक ने इस दृश्य के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि बहुत वायरल हो रहा है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
UNCENSORED WILL SMITH FOOTAGE AS SHOWN ON AUSTRALIAN TV pic.twitter.com/NcRfdjWxqe
— David Mack (@davidmackau) March 28, 2022
बता दें, विल स्मिथ की फिल्म 'किंग रिचर्ड' एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख डालता है. फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन हैं, जबकि इसे जैक बैलिन ने लिखा है.
इसके अलावा, जैन कैंपियन को 'द पावर ऑफ द डॉग' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है. इस कैटेगरी में उनके साथ पॉल थॉमस एंडरसन, केनेथ ब्रनाघ, स्टीवन स्पीलबर्ग, रुसुके हमागुची भी नॉमिनेटेड थे.
टिप्पणियाँ