संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Leak हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर फिल्म RRR, Download कर सोशल मीडिया पर डाल रहे लोग

सिनेमा डेस्क:  RRR फ़िल्म मेकर के लिए बुरी ख़बर है. ख़बर है कि इस फ़िल्म का एचडी वर्जन लीक हो गया है. इससे इस फ़िल्म के मेकर्स काफ़ी चिंतित है.   राम चरण , जूनियर एनटीआर ,…

चित्र




सिनेमा डेस्क: RRR फ़िल्म मेकर के लिए बुरी ख़बर है. ख़बर है कि इस फ़िल्म का एचडी वर्जन लीक हो गया है. इससे इस फ़िल्म के मेकर्स काफ़ी चिंतित है. 

राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म आरआरआर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले ही दिन करीब 50 करोड़ का कलेक्शन करेगी. फिल्म से जुड़े कई फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिस में फैन्स एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म के एक्शन और वीएफएक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

एसएस राजमौली निर्देशित फिल्म आरआरआर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. कई बार रिलीज टलने के बाद आखिरकार फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म की एडवांस बुकिंग दर्शकों ने करवाई और पहले दिन ही थिएटर्स हाउसफुल हो गए. लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म एचडी में लीक हो गई है. 

कई पाइरेटिड साइट्स पर फिल्म मौजूद है. बता दें कि इससे फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. वैसे याद दिला दें कि इससे पहले हाल ही में राधे श्याम और उसके पहले अल्लू अर्जुन की पुष्पा: राइज भी पाइरेसी का शिकार हो चुकी हैं.

बता दें कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन से इतिहास रच सकती है. फैन्स के साथ ही साथ ट्रेड एक्सपर्ट भी फिल्म पर नजरें बनाए हैं. फिल्म के एडवांस बुकिंग ही इसके क्रेज को लेकर सब कुछ बयां कर रहा है. 

एडवांस बुकिंग ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन 59 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है. अंग्रेजी वेबसाइट Sacnilk.com के मुताबिक, सभी भाषाओं में लगभग 59 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है.



विरल भियानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में थिएटर में फिल्म आरआरआर चलती दिख रही है. वहीं फिल्म को देखकर फैन्स इतने एक्साइटिड दिख रहे हैं कि वो कागज के टुकड़े और टिकिट्स उड़ा रहे हैं. 

फैन्स का ये जबरदस्त क्रेज इस बात को जाहिर कर रहा है कि उन्हें ये फिल्म काफी पसंद रही है. वहीं फिल्म के रिव्यूज भी अच्छे सामने रहे हैं.  

गौरतलब है किआरआरआरको देशभर में 5000 स्क्रीन्स मिले हैं. जानकारी के मुताबिक तेलुगू में यह 3 घंटे 2 मिनट की है जबकि हिन्दी में फिल्म का वक्त 3 घंटे 7 मिनट है.

Download RRR Full Movie 2022

Download RRR Full Movie Hindi Audio 2022

Download RRR Full HD Movie Tamil 2022

Download Full HD RRR Movie Hindi Dubbed 2022

Download RRR Full Hd Movie Telgu 2022

Download Full Hd Movie RRR Dual Audio 2022 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts