रूस-यूक्रेन जंग: थिएटर पर किए गए रूसी हमले में 300 शरणार्थियों की मौत की आशंका



कीव: रूस और यूक्रेन के बीच एक महीने से जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर हवाई हमले कर रहा है. अब ख़बर है कि रूस की ओर से पिछले सप्‍ताह यूक्रेन के एक थिएटर में किए गए हमले में करीब 300 लोगों के मारे जाने की आशंका है


इस थिएटर में सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी. पोर्ट सिटी मारियुपोल में यूक्रेन के अधिकारियों ने शु्क्रवार को यह बात कही. मारियुपोल सिटी हाल ने टेलीग्राम पर लिखा, 'प्रत्‍यदर्शियों से यह जानकारी मिल रही है कि रूसी विमान के हमले में मोरियुपोल के ड्रामा थिएटर में करीब 300 लोगों की मौत हुई है. 'गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच की जंग अपेक्षा से कहीं अधिक लंबी खिंचती जा रही है.


यूक्रेन के कई शहरों पर रूस की भीषण बमबारी जारी है.खारकीव में रात को रूस की सेना ने भीषण बमबारी की है. इस दौरान शहर में रह-रहकर धमाके गूंजते रहे और लोग दहल उठे. वहीं अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन आज पोलैंड के दौरे पर हैं, इस दौरान वे यूक्रेन की सीमा के नजदीक होंगे

हाल ही में बाइडेन ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है तो उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) जवाब देगा. तीसरे विश्‍व युद्ध की आशंका के चलते बाइडेन का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं आज अमेरिकी राष्ट्रपति पॉलैंड के दौरे पर है. जिससे पूरी दुनिया में टेंशन बढ़ी हुई है. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन