हरियणा में ‘आप’ सोशल मीडिया टीम को मज़बूत करने में लगी, माँगे आवेदन

सांकेतिक तस्वीर  नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने अब हरियाणा में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर अपने सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. इसे लेकर पार्टी ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए वॉलंटियर्स से आवेदन माँगे गए ...

Photo of author

कावेरी

Published

AAP-Haryana-Social-Media
सांकेतिक तस्वीर

 नई दिल्लीआम आदमी पार्टी ने अब हरियाणा में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर अपने सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. इसे लेकर पार्टी ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए वॉलंटियर्स से आवेदन माँगे गए हैं.

हरियाणा में आप प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने तीन दिन पहले विवेक लांबा को सोशल मीडिया का संयोजक बनाया है. विवेक ने नई टीम का गठन करने के लिए भर्ती प्रकिया शुरू की है.. इच्छुक वॉलंटियर को 18 बिंदुओं का एक फॉर्म भरना पड़ेगा.इसके बाद इंटरव्यू और ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति की जाएगी. 

आप ने हरियाणा में अपना संगठन भंग किया हुआ है. पार्टी नए सिर से कार्यकर्ताओं को जोड़ रही है. इसलिए जल्द ही पार्टी का संगठन खड़ा किया जाएगा.

हरियाणा में सत्तापक्ष बीजेपी का सोशल मीडिया नेटवर्क सबसे ज़्यादा मजबूत है. इसके बाद कांग्रेस और फिर जेजेपी के सोशल मीडिया फॉलोअर्स ज्यादा है.बीजेपी ने तो सोशल मीडिया पर कमल हरियाणा के नाम से एक चैनल भी बनाया हुआ है, जबकि आम आदमी पार्टी हरियाणा में चौथे नंबर पर है. 

ऐसे में बीजेपीजेजेपी का मुकाबला करने के लिए पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम तैयार करने का फैसला लिया है, जिसमें विशेषज्ञों को ही शामिल किया जाएगा.

हरियाणा में बीजेपी के सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा 6 लाख 46 हजार 649 फॉलोअर्स हैं. इसके बाद कांग्रेस के फॉलोअर्स की संख्या 2,29,624 है जबकि जेजेपी के 1,25,987 फॉलोअर्स हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के 1,04,425 और इंडियन नेशनल लोकदल के 80,518 फॉलोअर्स हैं. 

ऐसे में आम आदमी पार्टी चाहती है कि उसकी सोशल मीडिया टीम मज़बूत हो और वो बाकि पार्टियों से मुक़ाबला कर सके.

आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर कड़ा मुकाबला रहा था. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की आम आदमी की छवि बनाई थी. लेकिन आप की सोशल मीडिया टीम ने चन्नी सरकार की नाकामियों और ईडी की रेड को प्रमुखता से उठाया.

आप की सोशल मीडिया टीम पंजाब में काफ़ी मजबूत रही जिसका चुनाव में पार्टी को फ़ायदा मिला.इस बार पार्टी की नज़र हरियाणा पर है.और पार्टी यहाँ एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया टीम बनाने की तैयारी कर रही है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment