सिरसा में शूटकेस में मिली महिला की लाश, पुलिस ने मृतका की पहलचान के लिए लिया सोशल मीडिया का सहारा

सिरसा : सिरसा के डिंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव फूलकां से होकर बहने वाली बनमंदौरी माइनर से शाम को एक सूटकेस में महिला का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सूटकेस से बाहर निकलवाया।  मृतका के ...

Photo of author

कावेरी

Published

सिरसा : सिरसा के डिंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव फूलकां से होकर बहने वाली बनमंदौरी माइनर से शाम को एक सूटकेस में महिला का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सूटकेस से बाहर निकलवाया। 

मृतका के गले पर गहरे रंग के निशान हैं, जिससे ये अंदेशा जताया जा रहा है कि गला घोटकर हत्या की गई है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।

पुलिस के मुताबिक, जिस सूटकेस में लाश मिली है, वो एक दम नया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या से कुछ समय पूर्व ही सूटकेस खरीदा गया है और हत्या के बाद तुरंत शव को डालकर नहर में फेंका गया है। 

महिला की उम्र 30-35 साल के बीच लग रही है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में भी इस संबंधी सूचित कर दिया है। वहीं मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द पहचान की जा सके।


लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment