ज़रूर पढ़ें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2018 222/224* |
पार्टी | जीत+आगे | आगे | जीत | 2013 |
बीजेपी | 104 | 00 | 104 | 40 |
कांग्रेस | 78 | 00 | 78 | 122 |
जेडीएस | 38 | 00 | 38 | 40 |
अन्य | 02 | 00 | 02 | 22 |
नई दिल्ली: कर्नाटक में हुए 12 मई को 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 222 सीटों पर हुए मतदान की मतगणना जारी है. अभी तक के आंकड़ो में बीजेपी सबसे ज़्यादा सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है. सभी सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी को कर्नाटक में सबसे ज्यादा 104 सीटें मिली है. वहीं कांग्रेस को 78 सीटें मिली है. जबकि जेडीएस को पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में दो सीटों का नुकासन हुआ है. जेडीएस को 38 सीटें मिली है. वहीं अन्य के खाते में दो सीटे आई है.
बीजेपी के लिए बहुमत में आना मुश्किल दिख रहा है. बीजेपी यहां 76 सीटों पर जीत के साथ 28 पर बढ़त बनाए हैं, यानि उसे कुल 104 पर बढ़त है. उधर कांग्रेस 48 सीटों पर जीत के साथ कुल 78 सीट पर आगे हैं उधर जेडीएस अब तक 17 सीटें अपने नाम करते हुए कुल 38 सीटों पर आगे चल रही है.कर्नाटक में पिछड़ने के बाद भी कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है. पार्टी ने वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और गुलाम नबी आजाद को जेडीएस सुप्रीमो देवगौड़ा से बात करने भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए पार्टी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने के विपल्प पर भी विचार कर रही है.
यह खंडित जनादेश है. किसी भी पार्टी को साफ बहुमत नहीं मिला है. जेडीएस क्या करेगी, ये सोचना हमारा काम नहीं है. पिछले पांच सरकार में कई अच्छे काम हुए हैं और काम बरकरार रखने के लिए अच्छी सरकार की ज़रूरत है. आखिर में हम कर्नाटक में एक सरकार चाहते हैं – संजय झा
कर्नाटक के नतीजों पर लोकतंत्र में लोगो के जनादेश का सम्मान कांग्रेस ने किया है. जो भी नतीजे आए हैं उसकी जिम्मेदारी ईवीएम पर डालने से अच्छा है कि हम समीक्षा करें और और सुधार करें. कोई मोदी मैजिक नहीं, कर्नाटक के लोगों का विश्वास जीतने में हम असफल रहे हैं. कोई मोदी लहर नहीं है. राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव जीते भी हैं. पूरी पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व के साथ खड़ी है. कर्नाटक के चुनाव नतीजे पर जनादेश को हम स्वीकार करते हैं. कर्नाटक के चुनाव का असर राजस्थान पर नहीं होगा. राजस्थान में कांग्रेस की जीत होगी – कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे
कर्नाटक कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट दिनेश गुंडू राव गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से 6143 वोटों से आगे चल रहे हैं. जेडीएस के वी. नारायणस्वामी उनके खिलाफ खड़े हैं.
कर्नाटक में बीजेपी को सीटों का नुकसान हुआ है. क्या कांग्रेस-जेडीएस मिलकर सरकार बनाएंगी? जानिए हमारे एक्सपर्ट से.
हमारी अपेक्षा के अनुरूप नतीजे हैं. श्रेय जनता को जाता है. पीएम ने मेहनत की है. संघ को भी श्रेय देते हैं. जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट किया है. उन्हे नेतृत्व के बारे में सोचना पडेगा. टीडीपी ने तेलगू वोटर्स को प्रभावित करने का प्रयास किया है कि वो भाजपा को वोट न करें, लेकिन परिणाम सबके सामने है – राम माधव (बीजेपी)
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह तीसरी हार है. उन्होंने खुद को पीएम कैंडिडेट घोषित किया था. अब अगर पूरा विपक्ष एक साथ आना चाहता है तो हमारे लिए भी ये ठीक है कि देश की पूरी गंदगी एक साथ हटे – राज्यवर्धन सिंह राठौर (केंद्रीय मंत्री)
संघ परिवार ने हमारी काफी मदद की. कर्नाटक के तटीय इलाकों में संघ परिवार ने बीजेपी की काफी मदद की – राम माधव (बीजेपी)
बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग शाम 6 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित होगी.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, “कृपया इस ट्वीट को भविष्य के लिए सेव कर लें. अगर मैं जीता तो यह मेरी मेहनत. और अगर मैं हारा तो ईवीएम की वजह से.
कर्नाटक में बीजेपी की जीत पर राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जीत हुई है.”
हमारी अपेक्षा के अनुरूप नतीजे हैं. श्रेय जनता को जाता है. पीएम ने मेहनत की है. संघ को भी श्रेय देते हैं. जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट किया है. उन्हे नेतृत्व के बारे में सोचना पडेगा. टीडीपी ने तेलगू वोटर्स को प्रभावित करने का प्रयास किया है कि वो भाजपा को वोट न करें, लेकिन परिणाम सबके सामने है – राम माधव (बीजेपी)
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह तीसरी हार है. उन्होंने खुद को पीएम कैंडिडेट घोषित किया था. अब अगर पूरा विपक्ष एक साथ आना चाहता है तो हमारे लिए भी ये ठीक है कि देश की पूरी गंदगी एक साथ हटे – राज्यवर्धन सिंह राठौर (केंद्रीय मंत्री)
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, “कृपया इस ट्वीट को भविष्य के लिए सेव कर लें. अगर मैं जीता तो यह मेरी मेहनत. और अगर मैं हारा तो ईवीएम की वजह से.
कर्नाटक में बीजेपी की जीत पर राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जीत हुई है.”
Leave a Comment