ज़रूर पढ़ें
इसराइल: इसराइली सुरक्षा कैबिनेट के एक मंत्री ने कहा है कि यदि बशर अल असद ने ईरान को सीरिया के भीतर से इसराइल पर हमला करने दिया तो उनका देश असद की सत्ता को ख़त्म कर देगा. ऊर्जा मंत्री युवाल स्टीनीत्ज़ ने कहा, “अगर कोई हमला हुआ तो असद को ये जान लेना चाहिए कि ये उनका और उनकी सत्ता का अंत होगा.”
हाल ही में आई रिपोर्टों में कहा गया है कि इसराइल, ईरान या उसके सहयोगियों की ओर से होने वाले संभावित मिसाइल हमले से निबटने की तैयारियां कर रहा है. इन रिपोर्टों की प्रतिक्रिया में ही युवा स्टीनीत्ज़ ने ये टिप्पणी की है.
हाल ही में सीरिया के भीतर ईरान के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले हुए थे. ईरान ने इनका बदला लेने की चेतावनी दी है. माना जा रहा है कि इन हमलों के पीछे इसराइल था. हालांकि इसराइल ने न ही ये हमले करने की पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है.
इसराइल कहता रहा है कि वो सीरिया के भीतर ईरान की सैन्य उपस्थिति को मज़बूत नहीं होने देगा. सीरिया में सात साल से चल रहे गृहयुद्ध के दौरान ईरान राष्ट्रपति बशर अल असद के साथ खड़ा रहा है. सीरिया में ईरान के सैकड़ों सैन्य सलाहकार और हज़ारों लड़ाके हैं.
इसराइली अख़बार को दिए साक्षात्कार में स्टीनीत्ज़ ने कहा है, “राष्ट्रपति असद के हमारे और अपने लोगों के ख़िलाफ़ किए गए अपराधों के बावजूद इसराइल ने अब तक युद्ध में दख़ल नहीं दिया है.”
इसराइल के ऊर्जा मंत्री स्टीनीत्ज़ ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर असद सीरिया को हमारे ख़िलाफ़ ईरान का सैन्य अड्डा बनने देते हैं या हम पर सीरिया की ज़मीन पर हमला होने देते हैं तो उन्हें ये जान लेना चाहिए कि ये उनका और उनकी सत्ता का अंत होगा. वो सीरिया के शासक या राष्ट्रपति नहीं रहेंगे.”
Leave a Comment