नई दिल्ली: देश में बलात्कार की घटनाओं में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है. रेप की घटनाएं रोज अख़बार और टीवी की शुक्रियों में रहती है.
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में इस साल 15 अप्रैल तक हर दिन 5 से ज़्यादा महिलाओं के साथ रेप हुआ और इस दौरान 578 रेप के मामले दर्ज हुए.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले साल करीब 97 फीसदी रेप केस में रेप पीड़िता के जानकार थे.
वहीं, पिछले साल इसी अवधि में 563 रेप के मामले दर्ज हुए थे. हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक, इस साल छेड़छाड़ के मामलों में कमी दर्ज की गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में, 15 अप्रैल तक महिलाओं पर हमले के 944 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इसी अवधि के दौरान इस वर्ष 883 मामलों की सूचना मिली थी.
दिल्ली मेंम 2017 में 2049 और 2016 में 2064 मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के मुताबिक 2016 में 4035 छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए थे जबकि पिछले साल 3273 मामले दर्ज किए गए थे.
Leave a Comment